देवनगर थाना प्रभारी ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ, 200 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए शामिल

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 





रायसेन
देवनगर नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया द्वारा पीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, देवनगर में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ और करीब 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सेमिनार में थाना प्रभारी ने उपस्थितजनों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए जिले को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे समाज को खोखला करता है। इस दौरान सभी को नशा मुक्त रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी नशे से दूर रहने का संकल्प लिया और जन-जागरूकता फैलाने में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। यह आयोजन ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसे रायसेन जिले में 15 से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है।

इस तरह के प्रयासों से निश्चित ही समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और रायसेन को नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में अहम योगदान मिलेगा।

Tags: