उपेंद्र गौतम रायसेन।
रायसेन वन परिसर रायसेन में गुरुवार को प्रतिभाशाली विद्या
र्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, सांची विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने कन्यापूजन और दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर मंच पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीक का सदुपयोग कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
डॉ. प्रभूराम चौधरी ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की नींव है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और लैपटॉप पाकर उत्साहित नजर आए।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को आकर्षक रूप दिया गया। आयोजन में जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।
कार्यक्रम का आयोजन वन परिसर रायसेन में हुआ
सैंकड़ों मेधावी विद्यार्थियों को वितरित हुए लैपटॉप
दीप प्रज्वलन व कन्यापूजन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के सूत्र
प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही विशेष
यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों को भी दर्शाता है।