उपेंद्र गौतम रायसेन देवनगर (रायसेन)। देवनगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत दो कॉलोनियों की तस्वीरें इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक ओर सरपंच द्वारा बनाई गई कॉलोनी में शानदार सीसी रोड का निर्माण कर विकास का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के ही अधीन आने वाली रेंज कॉलोनी के हालात बेहद बदतर हैं।
रेंज कॉलोनी की सड़कें बारिश में कीचड़ और पानी से लथपथ होकर दलदल में तब्दील हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में इन रास्तों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। न तो कोई सीसी रोड बनाई गई है और न ही पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था है। कीचड़ और जलभराव के चलते महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं।
विकास में भेदभाव का आरोप
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा निजी हितों के चलते खुद की कॉलोनी में प्राथमिकता से सड़क निर्माण करवा दिया गया, जबकि आम ग्रामीणों की मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज कर दिया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रेंज कॉलोनी की जर्जर सड़कों का तत्काल निराकरण किया जाए और सभी क्षेत्रों में समान विकास हो।
प्रशासन से जवाब की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे और जनआंदोलन छेड़ेंगे। अब देखना होगा कि पंचायत और प्रशासन इस गंभीर समस्या पर क्या कदम उठाते हैं।