उपेंद्र गौतम रायसेन भोपाल।
संस्कार, सेवा और संस्कृति को समर्पित संस्था संस्कार सेना के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 06 जुलाई 2025 को भोपाल के 80 फीट रोड विश्वकर्मा भवन, कर्मयोगी प्रशिक्षण संस्थान, अशोका गार्डन में एक भव्य माता-पिता, बुजुर्ग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर माता-पिता एवं बुजुर्गों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिससे यह कार्यक्रम अपनी अनोखी सोच और संस्कृति-संवर्धन के लिए चर्चित हो गया है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में
रामसिया दीक्षित "गुरुजी", संस्थापक-संरक्षक, संस्कार सेना,डी.एस. राय, पूर्व कलेक्टर एवं संरक्षक, संस्कार सेना,आचार्य पं. सुनील तिवारी, महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय प्रवक्ता उपस्थित रहेंगे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसरत जांगिड़ ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी स्थापना दिवस पर मातृ-पितृ पूजन, बुजुर्गों के सम्मान और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत करने का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजन समिति में शामिल प्रमुख सदस्य: अलका धुर्वे, रोहित जायसवाल, प्रकाश यादव, सुरेश सोनी, विपिन ठाकुर, गौरव सिंह, सुरेंद्र मेहरा, एक वर्ग महिला समिति की संयोजिका ममता अहिरवार सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम का सहयोग: विनोद सूर्यवंशी (प्रदेशाध्यक्ष), वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन।
संपर्क: 6268075804, 7089142143, 7000798968