Silwani: राजपूत करणी सेना (एकीकृत युवा संगठन) द्वारा गगनवाड़ा निवासी राजा रघुवंशी को सिलवानी नगर (ब्लॉक) अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव और जिला अध्यक्ष अंकुश रघुवंशी की अनुशंसा पर की गई है। 9 जुलाई 2025 से कार्यभार संभालने वाले राजा रघुवंशी को संगठन ने विश्वास और जिम्मेदारी के साथ यह पद सौंपा है। संगठन को उम्मीद है कि वह संगठन की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखते हुए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
राजा रघुवंशी के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर उनके इष्ट मित्रों, परिजन एवं शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाईयां दी हैं।