प्रेस क्लब सिलवानी की नवीन कार्य कारिणी का गठन

kk.reporter 📞 7354962029
By -


सिलवानी:
 प्रेस क्लब सिलवानी की बैठक का आयोजन सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट में किया गया, जहां सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति नवीन कार्य कारिणी का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ सदस्य गजेंद्र गुप्ता को प्रेस क्लब सिलवानी का नया अध्यक्ष चुना गया। जबकि विजय जैन को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई,। इसके अतिरिक्त फैज़ खान उपाध्यक्ष, राजकुमार रघुवंशी सचिव, रकीब खान कोषाध्यक्ष, फईम खान महामंत्री, आशीष सैनी सह सचिव, कृष्ण कांत सोनी संगठन मंत्री, शिवम नामदेव संयोजक, आदित्य रामशरण विधि सलाहकार, उवेश खान को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। बैठक में पत्रकारिता के दायित्वों और आने वाले समय में प्रेस क्लब की भूमिका पर भी चर्चा हुई।