उपेंद्र गौतम रायसेन। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। बुधवार को रायसेन स्थित सेंट जॉर्ज किड्स स्कूल का भव्य शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मंत्री सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के करकमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि – "ईश्वर से यही प्रार्थना है कि नन्हे बच्चों की मुस्कान और संचालक की मेहनत मिलकर उज्ज्वल भविष्य की नई इबारत लिखें।"इस गरिमामयी अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, वरिष्ठ नेता ब्रजेश चतुर्वेदी, स्कूल संचालकगण, शिक्षकों की टीम और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।डॉ. चौधरी ने स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के संपूर्ण विकास की नींव होती है, और ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक बनते हैं।शहर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस स्कूल की स्थापना से अभिभावकों में भी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।रायसेन की शिक्षा में यह पहल भविष्य के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है।