उपेंद्र गौतम रायसेन। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत मंडीदीप की मूंडला समिति प्रांगण में सहकारी बैंक द्वारा एक प्रेरणादायी सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति परिसर को हरियाली से आच्छादित करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया तथा कृषकों और समितियों को कुल 2500 पौधे वितरित किए।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पर्यावरण संरक्षण ही नहीं था, बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर किसानों को 0% ब्याज दर पर ऋण योजना एवं सहकारिता विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्हें समय पर ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि वे शासन की सब्सिडी और अन्य लाभों का पूरा लाभ उठा सकें।इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपायुक्त सहकारिता डॉ. छविकांत बाघमारे, बैंक महाप्रबंधक श्रीमती अंजुली धुर्वे बाघमारे, शाखा प्रबंधक आकाश दीप चौहान, इफको क्षेत्र प्रबंधक संजीव सिंह, एवं राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. डी. के. सोलंकी सहित मंडीदीप शाखा अंतर्गत सभी समितियों के कर्मचारी मौजूद रहे।यह आयोजन सहकारिता की ताकत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आया है, जिसमें आर्थिक और प्राकृतिक दोनों स्तर पर किसानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया।