सिलवानी: भोपाल में भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से सिलवानी विधानसभा के युवा भाजपा नेता जयदीप पटेल ने सौजन्य भेंट की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नवीन दायित्व के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। जयदीप पटेल ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल का वर्षों का समृद्ध राजनीतिक अनुभव, संगठन के प्रति निष्ठा और नेतृत्व में दूरदर्शिता न केवल पार्टी को नई दिशा देगा, बल्कि संगठन को और अधिक सशक्त और जनआधारित बनाएगा। उन्होंने कहा कि आपका सहज, सरल और प्रेरणादायी स्वभाव कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और समर्पण की भावना पैदा करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी आपके नेतृत्व में प्रदेश में और मजबूती से आगे बढ़ेगी और "सबका साथ, सबका विकास" के संकल्प को साकार करेगी।
जयदीप पटेल ने हेमंत खंडेलवाल को दी शुभकामनाएं, बोले– आपके नेतृत्व में और मजबूत होगा संगठन
By -
July 03, 2025