रायसेन की राधा कृष्णापुरम कॉलोनी की सड़क समस्या पर प्रशासन सख्त: एसडीएम ने दिए सुधार के निर्देश

kk.reporter 📞 7354962029
By -

रायसेन (उपेंद्र गौतम) । शहर के सागर रोड स्थित वार्ड-13 की राधा कृष्णापुरम कॉलोनी में सड़क नहीं होने से बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव की वजह से निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासी लंबे समय से इस समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे थे।



बुधवार को एसडीएम मुकेश सिंह और नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने कॉलोनी का दौरा कर मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रहवासियों ने सड़क, जल निकासी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायत की।

इससे पूर्व मंगलवार को रहवासियों ने एसडीएम से मिलकर शिकायत की थी और कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन भी सौंपा था। निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि कॉलोनी में सड़क का नामोनिशान नहीं है।


कॉलोनाइज़र का दावा झूठा निकला


निरीक्षण के दौरान कॉलोनाइज़र ने दावा किया कि कॉलोनी में सड़क पहले ही बना दी गई थी, लेकिन जब एसडीएम ने दस्तावेज मांगे तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर एसडीएम ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि कॉलोनी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जाए और पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाए।


एसडीएम मुकेश सिंह ने कॉलोनाइज़र से तीखे लहजे में सवाल किया—"जब सड़क बना दी थी, तो अब कहां गई?"


रहवासियों की समस्या को गंभीरता से लिया गया


एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कॉलोनीवासियों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। कॉलोनाइज़र को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द सड़क निर्माण और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए। नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।


यह मामला न केवल प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि निजी कॉलोनाइज़रों की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि रहवासियों की वर्षों पुरानी मांग कब तक पूरी होती है।

Tags: