रायसेन उत्कृष्ट विद्यालय विवाद में नया मोड़

kk.reporter 📞 7354962029
By -


रायसेन के उत्कृष्ट विद्यालय में 18 जुलाई को उस वक्त माहौल गर्मा गया जब कुछ संगठनों और छात्राओं ने प्राचार्य स्वाति चौहान के खिलाफ चक्काजाम किया और उन पर आरोप लगाने की कोशिश की। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सांची के ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा ने साफ कहा है कि प्राचार्य चौहान एक मेहनती, विवेकशील और शिक्षा के प्रति समर्पित अधिकारी हैं। उन्होंने इसे विद्यालय और शिक्षकों की छवि खराब करने की कोशिश बताया और कहा कि यह सरासर गलत है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों को समझाइश दी जाए और प्राचार्य को पूर्ण संरक्षण दिया जाए ताकि वे विद्यालय का माहौल सुधारने का कार्य बिना किसी दबाव के जारी रख सकें। शिक्षक संघ ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए प्राचार्य के प्रयासों की सराहना की है।

Tags: