रायसेन। जिले में "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के तहत आज एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल एवं यातायात थाना प्रभारी लता मालवीय के नेतृत्व में टीम द्वारा बस स्टैंड पर पहुँचकर ऑटो व बस चालकों के बीच नशा मुक्ति को लेकर संदेश फैलाया गया।
अधिकारियों द्वारा बसों व ऑटो पर नशामुक्ति से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए और वाहन चालकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर यात्रियों एवं आमजन को भी नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना एवं विशेष रूप से चालकों को प्रेरित करना रहा, ताकि सड़क सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सके।
प्रशासन द्वारा इस पहल को लगातार शहर के अन्य हिस्सों में भी चलाने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़कर "नशामुक्त समाज" की दिशा में योगदान दे सकें।