रायसेन कोतवाली को 35 दिन बाद मिला नया थाना प्रभारी, नरेंद्र गोयल ने संभाला मोर्चा

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 उपेंद्र गौतम रायसेन। जिले की सबसे अहम मानी जाने वाली रायसेन कोतवाली को आखिरकार 35 दिन के लंबे इंतजार के बाद स्थायी थाना प्रभारी मिल गया है। एसपी पंकज पांडेय द्वारा जारी आदेश के तहत नरेंद्र गोयल ने गुरुवार को रायसेन कोतवाली के टीआई के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले, रायसेन कोतवाली के पूर्व टीआई संदीप चौरसिया को शराब प्रकरण में लापरवाही के चलते 28 मई 2025 को सस्पेंड कर दिया गया था। तब से अब तक कोतवाली में प्रभारी टीआई के रूप में एसएस शूल्या कार्यभार संभाल रहे थे। लंबे समय तक स्थायी टीआई की अनुपस्थिति का असर सीधे धरातल पर दिखाई दिया और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे।

पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल एसपी पंकज पांडे द्वारा जिले में प्रशासनिक सख्ती और चुस्त कानून व्यवस्था के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण तबादले किए गए हैं।

नरेंद्र गोयल – रायसेन कोतवाली टीआई,जेपी त्रिपाठी – सांची थाना प्रभारी निशा अहिरवार – रायसेन महिला थाना टीआई,हरिओम अस्ताया – देवनगर थाना प्रभारी

सूत्रों की मानें तो पूर्व टीआई संदीप चौरसिया सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच के बीच बहाल कर दिया गया है, हालांकि उनकी जांच अभी भी प्रचलित है।

जनता को राहत की उम्मीद नए टीआई नरेंद्र गोयल के आने से लोगों को कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार की उम्मीद है। कोतवाली क्षेत्र में बीते 35 दिनों से बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम और सुस्त कार्रवाई से नागरिकों में चिंता का माहौल था। अब देखना होगा कि नए टीआई कितनी तेजी से व्यवस्थाओं को पटरी पर लाते हैं। यह बदलाव एसपी पंकज पांडे के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की सक्रियता और जवाब


देही को दर्शाता है।


Tags: