Silwani :रायसेन जिले के जनपद सिलवानी के ग्राम प्रतापगढ़ में आदिवासी भवन परिसर में एक सराहनीय पहल के तहत कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजनांतर्गत वनाधिकार पट्टाधारकों को अरहर बीज मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुनील मालवीय, प्रतापगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि राजेश राय, गोविंद राठौर, राहुल राय, दीपेश राठौर, इमरत पटेल, हृदयराम मेंबर और जालम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। यह बीज वितरण अभियान किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रतापगढ़ में किसानों को मिली राहत: वनाधिकार पट्टाधारकों को निशुल्क अरहर बीज मिनी किट वितरित
By -
July 04, 2025
Silwani :रायसेन जिले के जनपद सिलवानी के ग्राम प्रतापगढ़ में आदिवासी भवन परिसर में एक सराहनीय पहल के तहत कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजनांतर्गत वनाधिकार पट्टाधारकों को अरहर बीज मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुनील मालवीय, प्रतापगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि राजेश राय, गोविंद राठौर, राहुल राय, दीपेश राठौर, इमरत पटेल, हृदयराम मेंबर और जालम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। यह बीज वितरण अभियान किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।