रायसेन।केंद्र सरकार में कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र रायसेन-विदिशा में आम जनता अब भी बुनियादी अधिकारों से वंचित है। रायसेन नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में निवासरत सैकड़ों परिवार वर्षों से आवासीय पट्टों की बाट जोह रहे हैं।
वार्ड के भाजपा पार्षद देवेंद्र यादव ने अपने वार्डवासियों को न्याय दिलाने के लिए अब तक 18 बार कलेक्टर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किए हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। यह हाल तब है जब क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है और यहां से खुद शिवराज सिंह चौहान संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
देवेंद्र यादव का कहना है कि – "मेरे वार्ड के लोग बरसों से उसी जगह पर निवास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक आवासीय पट्टे नहीं मिले हैं। मैंने कलेक्टर से लेकर संबंधित अधिकारियों तक कई बार आवेदन दिए, परंतु आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।"
स्थानीय जनता ने इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
यह मामला साफ तौर पर दर्शाता है कि आम नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी संघर्ष करना पड़ रहा है।