सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न सांची क्षेत्र में बनाए जाएंगे नए स्टॉप डेम और बैराज, सिंचाई व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 



रायसेन सिंचाई मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सांची विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र शासन को स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिए गए। डॉ. चौधरी ने क्षेत्र की ज़रूरतों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को गति देने पर ज़ोर दिया। बैठक में जिन ग्रामों में स्टॉप डेम और बांध निर्माण की योजना बनाई गई है, उनमें प्रमुख रूप से भादनेर, बहेड़, चाँदपुर, मदनपुर, बेलनागढ़ी, सईदपुर और गढ़ी गोड़ीपुरा शामिल हैं। साथ ही संदूक और बहेड़िया में बैराज निर्माण तथा गैरतगंज के गढ़िया मंदिर के पास बीना नदी पर पुल एवं स्टॉप डेम निर्माण के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बैठक में सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी SE बी.एल. निनामा, EE प्रतिभा सिंह, SDO जितेन्द्र अहिरवार (गैरतगंज), SDO प्राची श्रीवास्तव (सुल्तानपुर), उपयंत्री जितेन्द्र पाटीदार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि अशोक, ब्रजेश नारायण चतुर्वेदी, वीरसिंह पटेल, पप्पू रेवाराम, बद्रीप्रसाद जादौन और राहुल कुशवाह भी बैठक में सम्मिलित हुए और जनहित में सुझाव दिए।विधायक डॉ. चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे जिससे आगामी सीजन में किसानों को लाभ मिल सकेगा। यह बैठक सांची क्षेत्र के जल संसाधन प्रबंधन को नया आयाम देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Tags: