Type Here to Get Search Results !

वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह समापन पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

खैरलांजी / मिरगपुर
वन परिक्षेत्र खैरलांजी सामान्य अन्तर्गत वन्यप्राणी सुरक्षा दिवस पर दिनांक 7 अक्टुम्बर 2025 को शासकीय उच्चत्तर माध्य० विद्यालय मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मे विद्यालय की छात्राओ ने उत्साह पुर्वक भाग लेते हुए रंगोली के माध्यम से वन एवं वन्य जीव सरक्षण विषय पर सुन्दर कलाकृतिया प्रस्तुत की। रंगोलियो के माध्यम से छात्राओ ने पर्यावरण सरक्षण पशु पक्षियो की रक्षा और जंगल के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया का

र्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप मे जयेश देशमुख
( समाज सेवी ग्राम मिरगपूर ) एवं सेवकराम बिसेन प्राचार्य ( शास . उच्च . माध्य . विद्यालय मिरगपूर )
उपस्थित रहे साथ ही श्री यादवेश रहांगडाले
( खेल प्रभारी ) श्री रविकुमार रजक ( प्रशिक्षु सहायक वन सरक्षक ) श्री दिलीप उके ( परिक्षेत्र सहायक मिरगपूर ) एवं वन अमले के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अतिथियो द्वारा उत्कृष्ट रंगोली कलाकृति प्रस्तुत करने वाली छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
का
र्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियो मे वन्यजीवो के प्रति संवेदन शीलता पर्यावरण सरक्षण की भावना को बढ़ावा देना रहा ।
अंत मे वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.सी.  वासनिक ने सभी विद्यार्थियो एवं विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और वन्य प्राणी सुरक्षा के प्रति जन जागरण फैलाने का आव्हान किया।
अभयवाणी न्यूज से
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News