Type Here to Get Search Results !

आदि कर्मयोगी अभियान अन्तर्गत ग्रामो मे सेवा केन्द्र स्थापित

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत 348 ग्रामों में आदि सेवा केंद्र स्‍थापित
348 ग्रामों का 2030 तक के लिए तैयार किया गया एक्शन प्लान
बालाघाट।
जनजातीय समुदायों की आकांक्षाओं को सशक्त अभिव्यक्ति, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा सतत विकास की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से “आदि कर्मयोगी अभियान” का शुभारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन में संचालित इस अभियान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक सराफ को नोडल अधिकारी तथा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शकुन्तला डामोर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रारंभिक चरण में जिले के 200 ग्रामों का चयन किया गया था। तत्पश्चात 148 नवीन ग्रामों को चिन्हित किया गया, इस प्रकार वर्तमान में कुल 348 ग्राम अभियान के अंतर्गत शामिल हैं।
इनमें विकासखंडवार वितरण इस प्रकार है –
बैहर – 93 ग्राम
बिरसा – 93 ग्राम
परसवाड़ा – 88 ग्राम
बालाघाट – 29 ग्राम
लांजी – 16 ग्राम
किरनापुर – 05 ग्राम
लालबर्रा – 10 ग्राम
कटंगी – 12 ग्राम
वारासिवनी – 02 ग्राम
आदि सेवा केन्द्रों की स्थापना
जिले के सभी 348 ग्रामों में आदि सेवा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
विकासखंडवार आंकड़े इस प्रकार हैं –
बैहर में 73, बिरसा में 91, परसवाड़ा में 83, बालाघाट में 29, कटंगी में 11, किरनापुर में 4, लालबर्रा में 8, लांजी में 16 तथा वारासिवनी में 2 केन्द्र प्रारंभ किए गए हैं।
ये केन्द्र ग्राम पंचायत भवनों एवं अन्य शासकीय परिसरों में संचालित किए जा रहे हैं, जहाँ पर अनुभाग एवं ग्राम स्तर के शासकीय सेवकों के नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित हैं।
आदि सेवा पर्व का आयोजन
शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी चिन्हित ग्रामों में “आदि सेवा पर्व” आयोजित किया गया।
इस दौरान—
अभियान के प्रचार हेतु जनजागरण यात्राएं
क्षेत्र भ्रमण एवं ग्रामीण उन्मुखीकरण कार्यक्रम
विषयवार समूह चर्चाएं
दीवार लेखन द्वारा ग्राम आकांक्षाओं का प्रदर्शन
स्थानीय भाषा में ग्राम विकास कार्ययोजना का निर्माण
किए गए।
दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को विशेष ग्राम सभाएं आयोजित कर ग्राम विकास कार्ययोजनाओं का अनुमोदन किया गया।
विलेज एक्शन प्लान 2030
अभियान के तहत तैयार ग्राम विकास कार्ययोजनाओं को आदि प्रसारण पोर्टल पर अद्यतन किया गया है।
इसमें निम्न जानकारियाँ शामिल हैं –
आयोजित बैठकों का विवरण
आदि साथी, सहयोगी एवं विद्यार्थी का मनोनयन
CSO (सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन) की जानकारी
आदि सेवा केन्द्रों की स्थापना
विशेष ग्राम सभाओं की कार्यवाहीवर्ष 2030 तक का “विलेज एक्शन प्लान”
हितग्राही योजनाएँ जैसे — आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम जनधन खाता, पीएम किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी अद्यतन की गई है।
समग्र दृष्टि
“आदि कर्मयोगी अभियान” न केवल जनजातीय समुदायों के आत्मनिर्भर विकास का माध्यम बन रहा है, बल्कि शासन की योजनाओं को ग्राम स्तर तक पहुँचाने का प्रभावी सेतु भी सिद्ध हो रहा है।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
    अभयवाणी न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News