पलाश के 660 पेड़ों की होगी खुली निलामी
बालाघाट।
खैरलांजी विकासखंड अंतर्गत स्थित शासकीय कृषि प्रक्षेत्र किन्ही में अब लाख उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में पहल की जा रही है। प्रक्षेत्र में स्थित पलाश के पेड़ों पर प्राकृतिक रूप से लाख का उत्पादन होता है। इस उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा पलाश के लगभग 660 पेड़ों की खुली निलामी की जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्षेत्र की निलामी कर एक वर्ष की अवधि के लिए लाख पालन हेतु दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति या संस्था निर्धारित प्रपत्र में 50 रुपये शुल्क के साथ आवेदन कार्यालय शासकीय कृषि प्रक्षेत्र किन्ही में प्रस्तुत कर सकते हैं। यह शुल्क वापिस नहीं किया जाएगा।
निलामी में भाग लेने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, ग्राम, विकासखंड, व्यवसाय, अनुभव (यदि हो तो) एवं मोबाइल नंबर अंकित करना होगा।
नियम एवं शर्तों के अनुसार —
बोलीदाता को बोली स्वीकृत होने पर 25 प्रतिशत राशि दो कार्य दिवस के भीतर चालान हेड 0401-कृषि कार्य-00-104 प्रक्षेत्रों से प्राप्तियां में जमा करनी होगी।
शेष 75 प्रतिशत राशि 45 दिनों के भीतर शासन के खाते में चालान द्वारा जमा करनी होगी।
निलामी दिवस पर प्रत्येक प्रतिभागी को 5,000 रुपये की सुरक्षा निधि जमा करनी होगी। सफल बोलीकर्ता की यह राशि समायोजित की जाएगी, जबकि असफल प्रतिभागियों की राशि वापस कर दी जाएगी।
लाख उत्पादन के अतिरिक्त प्रक्षेत्र की सीमा के भीतर अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधि पूर्णतः वर्जित होगी। प्रवेश एवं निर्गमन के समय अनिवार्य रूप से इन्ट्री दर्ज करना आवश्यक रहेगा। साथ ही पलाश की बड़ी शाखाओं को काटना प्रतिबंधित रहेगा।
लाख उत्पादन के दौरान यदि कीटनाशक छिड़काव या अन्य कृषि गतिविधि आवश्यक हो, तो इसके लिए प्रक्षेत्र अधीक्षक से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
बालाघाट जिला ब्युरो
प्रहलाद गजभिये