बालाघाट।
नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए दी गई राशि का दुरुपयोग करने पर 06 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली बालाघाट में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी.डी. कतरोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का उपयोग निर्धारित उद्देश्य - यानी आवास निर्माण में न करते हुए अन्य कार्यों में कर लिया। कुछ ने आंशिक रूप से निर्माण किया और कुछ ने घर निर्माण ही नहीं किया।
इन व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं —
- सिकंदर सिंह जूनी, पिता भगत सिंह जूनी, वार्ड क्रमांक 29
- केशरी कावरे, पिता जग्गों कावरे, वार्ड क्रमांक 31 सरेखा, बालाघाट
- अजय गौरे, पिता आनंद गौरे, वार्ड क्रमांक 14 बुढ़ी
- श्रीमती शारदा, पति लक्ष्मण शेंद्रे, वार्ड क्रमांक 32
- सुरेश सहारे, निवासी वार्ड क्रमांक 09 लोहार गली
- श्रीमती सुनीता सहारे, पत्नी सुरेश सहारे, वार्ड क्रमांक 09 लोहार गली
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि इन लाभार्थियों में कुछ ने केवल एक कमरा बनाकर ताला लगाकर स्थान छोड़ दिया, जबकि कुछ ने राशि प्राप्त करने के बाद कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया। इसके अतिरिक्त पति-पत्नी सुरेश व सुनीता सहारे दोनों ने ही इस योजना का लाभ उठाकर राशि प्राप्त की, जो नियमों के विपरीत है।
नगर पालिका प्रशासन ने इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत सभी 06 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ियों को रोकने के लिए आवास योजना से संबंधित सभी लाभार्थियों के आवासों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज