रायसेन। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित राज्यव्यापी अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत सोमवार को पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायसेन में एक प्रभावशाली जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर विद्यार्थियों को नशे के घातक प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशामुक्त समाज निर्माण में सहभागी बनाना था।
कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि “नशा व्यक्ति की सोच, सेहत और समाज सबको नुकसान पहुंचाता है। छात्र जीवन से ही सजग होकर समाज को सही दिशा देने की जिम्मेदारी युवाओं की है।” उन्होंने अपील की कि विद्यार्थी खुद तो नशे से दूर रहें ही, साथ ही दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।
छात्रों की नाट्य प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा “नशे के दुष्परिणाम” पर प्रस्तुत किया गया नाटक बेहद प्रभावशाली रहा, जिसमें एक नशेड़ी के जीवन में आई बर्बादी को मार्मिक ढंग से दर्शाया गया। दर्शकों ने इसे गंभीरता से देखा और इसकी प्रशंसा की।
समूह शपथ ने भरा संकल्प का भाव
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों – अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों – ने नशा न करने और नशामुक्त समाज बनाने की शपथ ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिले भर में चला जागरूकता अभियान
रायसेन जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी यह अभियान पूरे जोश से चलाया गया। थाना सुल्तानगंज द्वारा पीएससी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में फॉरेस्ट, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को नशा मुक्ति विषय पर जागरूक किया गया और सामूहिक शपथ दिलाई गई।
यह अभियान जिले में नशामुक्ति की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है और प्रशासन इसके ज़रिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की ओर अग्रसर है।