डॉ. प्रभूराम चौधरी ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर भेजवाया अस्पताल

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 उपेंद्र गौतम रायसेन, कुशयारी आज रायसेन जिले के ग्राम कुशयारी के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। उसी दौरान वहां से गुजर रहे मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री एवं सांची विधायक डॉ. प्रभूराम चौधरी ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी रुकवाई और तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुँचे। दृश्य अत्यंत हृदय विदारक था, जिसे देख मंत्री चौधरी अत्यंत व्यथित हो गए। उन्होंने तुरंत मौके पर



मौजूद पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया, एम्बुलेंस को सूचना दी, और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए देरी न करते हुए देवनगर मंडल अध्यक्ष  वीर सिंह लोधी के निजी वाहन से घायलों को अस्पताल भिजवाया।डॉ. चौधरी ने घटना के बाद आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, "ओवर स्पीडिंग से बचें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। याद रखें, जीवन अमूल्य है और हमारी एक छोटी लापरवाही किसी परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ सकती है।"

डॉ. प्रभूराम चौधरी के इस त्वरित और संवेदनशील कदम की सभी ओर सराहना की जा रही है। उनका यह मानवीय रूप जनप्रतिनिधियों के लिए एक मिसाल है।

Tags: