बैठक में रबी वर्ष 2024-25 में वितरित चना प्रदर्शन, नगद बीज वितरण के अनुदान शीघ्र किसानों के खाते में डालने, कृषि विस्तार अधिकारियों की कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में परीक्षा में ड्यूटी न लगाने, पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची को सहीं एवं सुधार करने के संबंध में, शेष कृषि विस्तार अधिकारियों के मोबाईल की शेष 04 हजार रुपये की राशि देने एवं जिन अधिकारियों को सिम प्राप्त नहीं हुई है उन्हें सिम उपलब्ध कराने के साथ ही वर्ष 2023-24 में कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति हुई है उन्हें एरियर्स दिये जाने के संबंध में चर्चा की गयी।
मप्र कर्मचारी कांग्रेस संघ के माध्यम से प्राप्त एजेण्डा में 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में भृत्य, लिपिक, अधिकारी कर्मचारी की वरिष्ठता सूची अपग्रेड करने, अधिकारी कर्मचारी की सेवा पुस्तिका 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में अपग्रेड करने के संबंध में एवं कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए निवेदन किया। उप संचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय द्वारा सभी बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।