रायसेन में रात्रि वाहन चैकिंग अभियान: संदिग्ध वाहनों की सघन जांच, दस्तावेजों की हुई गहन पड़ताल

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 


रायसेन। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रायसेन कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि के समय व्यापक वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने स्वयं किया।

शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात, लाइसेंस, बीमा, पंजीयन और वाहन नंबर प्लेट की जांच की। बिना वैध दस्तावेजों के पाए गए वाहनों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने बताया कि इस प्रकार की चैकिंग भविष्य में भी समय-समय पर की जाएगी ताकि अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे सभी जरूरी दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की सक्रियता से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया और आमजन में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।

संदिग्ध वाहनों की गहन जांच दस्तावेजों की वैधता की पड़ताल थाना प्रभारी ने स्वयं संभाली कमान

आमजन को मिला सुरक्षा का संदेश यह चैकिंग अभियान रायसेन पुलिस की सतर्कता और सजगता का परिचायक है, जिससे स्पष्ट होता है कि जिले की कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है।

Tags: