Type Here to Get Search Results !

सिलवानी में छापा: अवैध सागौन की लकड़ी जब्त, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई!

 


सिलवानी में अवैध सागौन की ईमारती लकड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। 20 जुलाई 2025 को रायसेन वनमंडल के पश्चिम सिलवानी परिक्षेत्र की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगर सिलवानी के तलैया मोहल्ला स्थित अनीस पुत्र हवीब के घर छापामार कार्रवाई की। टीम ने वहां से 36 नग सागौन की ईमारती लकड़ी जब्त की, जिसकी मात्रा 0.495 घन मीटर और बाजार मूल्य लगभग 57 हजार रुपए आंका गया है। जब्त की गई लकड़ी को रेंज कंपाउंड लाया गया और भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस कार्रवाई में रेंजर महेन्द्र कुमार पालेचा, उपवनक्षेत्रपाल गोवर्धन दास जाटव, वनपाल कमलेश तिवारी, मनीष छारी, वनरक्षक पुरुषोत्तम रजक, अमित धुर्वे और स्थाईकर्मी प्रेमनारायण रजक की सक्रिय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News