बिना थाली के बच्चों को परोसा गया भोजन, जिला प्रशासन सख्त, जिम्मेदारों को नोटिस

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 



रायसेन
।दिनांक 21 जुलाई 2025 को मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से एकीकृत माध्यमिक शाला गोपीपुर, सतकुंडा में मिड-डे मील वितरण में बड़ी लापरवाही सामने आई। खबरों के अनुसार बच्चों को बिना थाली के भोजन परोसा जा रहा था, और कुछ मामलों में सीधे हाथों में खाना दिया गया।

जैसे ही मामला प्रकाश में आया, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने तत्काल संज्ञान लिया। स्कूल प्रभारी वीर सिंह चौहान, जनशिक्षक रोशन शिल्पी, ग्राम गोपीपुर सतकुंडा के मिड डे मील प्रभारी प्रदीप कुमार, व स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सीईओ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो दोषियों पर आर्थिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्कूल में 50 थालियां, 50 गिलास और 50 चमचों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई, जिससे आगे से बच्चों को गरिमामय ढंग से भोजन मिल सके।

प्रशासन का संदेश स्पष्ट है – मिड-डे मील में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags: