विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर रायसेन में “राष्ट्र के नाम एकत्रीकरण” कार्यक्रम आयोजित — छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला, दिलाई नागरिक कर्तव्यों की शपथ

उपेंद्र कुमार गौतम
By -


 रायसेन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 77वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप रायसेन इकाई द्वारा एक भव्य आयोजन "एकत्रीकरण - राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम के रूप में किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर नागरिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई तथा भारतीय मानचित्र के आकार में मानव श्रृंखला बनाकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया कार्यक्रम में अभाविप के प्रांत सहमंत्री हिमांशु शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "विद्यार्थी परिषद छात्र जीवन में व्यक्तित्व निर्माण की निःशुल्क पाठशाला है। यह संगठन युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। आज की यह मानव श्रृंखला इस बात का प्रतीक है कि भारत का छात्र संगठित है और वह किसी भी प्रकार की जाति, धर्म या पंथ में बंटा नहीं है। जब भी देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की बात आएगी, तो विद्यार्थी परिषद का हर छात्र देश की रक्षा के लिए प्रथम पंक्ति में खड़ा रहेगा।"

देशभक्ति और नागरिकता का अनूठा संगम

इस प्रेरणादायी आयोजन में सैकड़ों छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए और सभी ने एक स्वर में देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रभक्ति, संगठन शक्ति और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना जागृत करना था।संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता रहे मौजूद इस अवसर पर विभाग संयोजक अश्विनी पटेल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंकज तोमर, नगर मंत्री विकास चौहान, वैशाली ठाकुर, दीपक तिवारी, अभिषेक चंदेल, अमर चौहान, आदर्श राजपूत, सौरभ कलावत, अजय विश्वकर्मा सहित अभाविप के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभाविप रायसेन इकाई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम देश की युवा शक्ति को एकजुट कर उनके भीतर देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जगाने में सफल रहा। “राष्ट्र के नाम एकत्रीकरण” कार्यक्रम के माध्यम से अभाविप ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि आज का छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Tags: