रायसेन पुलिस की दबंग कार्यवाही: अड़ीबाजी करने वाले 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार, शराब के लिए कर रहे थे जबरन वसूली

उपेंद्र कुमार गौतम
By -


 रायसेन, थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए अड़ीबाजी और मारपीट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने का मजबूत संदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने वाले आरोपियों ने रुपये नहीं देने पर उससे झूमा-झटकी कर मारपीट की, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस गंभीर घटना पर थाना देवनगर में अपराध क्रमांक XXX/25, धारा 119(1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

1. कैलाश कुशवाह पिता ओमकार सिंह उर्फ कालूराम, उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 14 राहुल नगर, रायसेन

2. रवि उर्फ चुटिया कुशवाह पिता ओमकार सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी राहुल नगर, रायसेन

3. गौरव मालवीय पिता गंगाराम मालवीय, उम्र 18 वर्ष, निवासी राहुल नगर, रायसेन

इनमें से सभी के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं।

🔸 रवि कुशवाह उर्फ चुटिया पर पहले से दर्ज प्रकरण:

अपराध क्रमांक 133/18, धारा 294, 323, 506, 34 IPC

अपराध क्रमांक 44/18, धारा 110 CRPC

अपराध क्रमांक 329/19, धारा 294, 323, 506, 34 IPC

अपराध क्रमांक 182/22, धारा 13 जुआ अधिनियम

🔸 कैलाश कुशवाह पर दर्ज मामला:

अपराध क्रमांक 329/19, धारा 294, 323, 506, 34 IPC

🔸 गौरव मालवीय पर दर्ज प्रकरण:

अपराध क्रमांक 499/15, धारा 13 जुआ अधिनियम

अपराध क्रमांक 131/17, धारा 294, 323, 506, 34, 327 IPC

अपराध क्रमांक 674/22, धारा 36B आबकारी अधिनियम

प्रशंसनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र गोयल के नेतृत्व में गठित टीम —प्रा.आर. 583 रविशंकर राठौर,प्रा.आर. 591 गोविंद वरदे,आर. 695 शशांक दीक्षित,आर. 543 दिनेश गौर,आर. 511 संदीप जैन

कोतवाली थाना पुलिस की यह कार्रवाई तेज, तत्पर और प्रशंसनीय रही। आमजन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विश्वास और सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है।

रायसेन पुलिस का यह अभियान अपरा

धियों के लिए एक कड़ा संदेश है — अपराध करोगे तो नहीं बचोगे।


Tags: