रायसेन।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, रायसेन जिले में नशा मुक्ति को लेकर एक विशेष जागरूकता एवं कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।
थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल एवं उनकी टीम द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक कोतवाली क्षेत्र में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं, जिनमें—
नशा करने वालों की पहचान व उनके विरुद्ध कार्यवाही
स्कूली बच्चों एवं युवाओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम
नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम
समाज के प्रबुद्धजनों की सहभागिता से जनजागरूकता अभियान
इस मुहिम का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाकर उन्हें एक सुरक्षित, स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की ओर प्रेरित करना है। पुलिस विभाग आम जनता से भी अपील कर रहा है कि यदि उन्हें नशे के किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार की जानकारी हो, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें।
रायसेन पुलिस का यह प्रयास समाज के लिए एक सकारात्मक पहल है, जिसकी सराहना चारों ओर की जा रही है।