Type Here to Get Search Results !

निष्क्रिय उज्ज्वला गैस कनेक्शन की इकेवायसी खाद्य विभाग के दल की निगरानी में होगा



उपार्जन में शॉर्टिंग के मामलें में नोटिस होंगे जारी

कलेक्टर ने की खाद्य विभाग की समीक्षा

बालाघाट 25 फरवरी 25:-

प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के निष्क्रिय कनेक्शन्स की इकेवायसी की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर श्री मृणाल मीना निर्देश दिए कि कोई भी गैस एजेंसी यह कार्य अपने हिसाब से न करें। खाद्य विभाग इस कार्य को सूझबूझ के साथ करेंइसके लिए विभाग द्वारा दल गठन करें। जिले में 1652 ऐसे गैस कनेक्शन सामने आए है। जिनमें पहली बार रिफिलिंग के बाद कोई भी टंकी रिफिल नही कराई गई। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने जानकारी देते कहा कि हर माह की 28 तारीख तक राशन उठाव हो जाए तो नियमित रूप से दुकानों से राशन वितरण निर्बाध्य रूप से किया जा सकेगा। इस माह 25 फरवरी तक केवल 44 प्रतिशत ही उठाव हुआ है। कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि अग्रिम उठाव के कार्य को तत्प्रता से किया जाएं। बैठक में बताया गया कि जिले में पीडीएस के अंर्तगत 1169011 पात्र हितग्राहियों की इकेवायसी की जा चुकी है। जिले में कुल 14 लाख 35 हजार 248 पात्र हितग्राही है। वहीं 761 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में से 709 दुकान ऑनलाइन संचालित है। बैठक में खाद्य विभाग के सभी जेएसओगैस एजेंसी संचालकसीसीबी के सीईओ श्री आरसी पटलेसहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री राजेश उइके उपस्थित रहें।

उपार्जन में शॉर्टिंग पर नोटिस होंगे जारी

बैठक के दौरान जिले में धान उपार्जन की भी कलेक्टर श्री मीना द्वारा समीक्षा की गई। डीएसओ खाद्य श्री ठाकुर ने बताया कि उपार्जन में 1256.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। अभ8 123 किसानों का भुगतान शेष है। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि जनसुनवाई के दौरान भी भुगतान के सम्बंध में आवेदन आये है। इस कार्य को गंभीरता से लेसमाधान ऑनलाइन में भी इस तरह के प्रकरण लगाए जा सकते है। कलेक्टर श्री मीना में निर्देश दिए है कि खरीदी केंद्र पर खरीदीउठाव और गोडाउन तक पहुँचने वाले धान का आंकलन करकिस स्तर पर शॉर्टेज हुआ हैउसी अनुरूप नोटिस जारी किए जाए।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News