महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं के सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सांसद ने किया घाट का निरीक्षण

EDITIOR -
By -

राजस्व अधिकारियों को कानून व्यवस्था के लिए सौंपी जिम्मेदारी

बालाघाट 25 फरवरी 25:-

बुधवार को नगर में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास और पूरे उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैय्यारी की जा रहीं है। मंगलवार को सांसद श्रीमती भारती पारधी ने प्रशासनिक अमले के साथ शंकरघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं व सुविधाएं सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य रूप से घाट की साफ सफाई करने के अलावा समुचित रूप से पेयजल,पार्किंग और धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नपा को पानी के छिड़काव के लिए भी कहा है। साथ ही घाट पर हैल्थ की टीम को तैनात रखने के भी निर्देश दिए है। इस दौरान एडीएम श्री जीएस धुर्वेएएसपी श्री विजय डावर,एसडीएम श्री गोपाल सोनीसीएसपी वैशाली सिंह और थाना प्रभारी श्री प्रकाश वास्कले मौजूद रहें।

शिव बारात व धार्मिक स्थलों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने का जिम्मा राजस्व अधिकारियों को सौंपा

 मंगलवार रात में शिव बारात का आयोजन जिले के विभिन्न हिस्सों में किया जाना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ के क्रियान्वयन एवं यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इस परिस्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिले में कानूनशांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त राजस्व अधिकारियों को आदेशित किया गया है। जिले के समस्त विकासखण्ड के राजस्व अधिकारी शिव बारात व अन्य धार्मिक आयोजनों के समय एवं जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों तथा शिव मंदिरों में काननूशांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। जिसमे इनके साथ दायित्वों के निर्वहन करने में संबंधित तहसील के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को जिम्मेदारी दी है। बालाघाट में एसडीएम श्री गोपाल सोनी कार्य का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। इनके साथ तहसीलदार भूपेंद्र सिंह अहिरवारनायब तहसीलदार दशवंता मरावी एवं वंदना कुशराम शामिल होंगे।

Tags: