रायसेन: भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के आयुक्त अजीत कुमार श्रीवास्तव ने रायसेन जिले के जनजातीय बाहुल्य ग्रामों चिलवाहा, कमका, नयापुरा और रतनपुर का दौरा किया। यह भ्रमण आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों, प्रशासनिक इकाइयों और सामुदायिक संस्थाओं को सशक्त बनाना तथा गांवों के विकास कार्यों की बेहतर योजना तैयार करना है।
इस दौरान अजीत कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए पूछा कि उन्हें सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और गांव के विकास के लिए प्राथमिकता वाले कार्य कौन से होने चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब गांवों के विकास की योजना ग्रामवासियों द्वारा ही बनाई जा रही है, ताकि वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य हो सकें। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने गांव के विकास हेतु आवश्यक कार्यों और समस्याओं को सामने रखा, जिसकी सराहना करते हुए उन्होंने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने आदि सेवा केंद्र में ग्रामीणों को यह भी बताया कि केंद्र की दीवार पर विभिन्न अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर अंकित किए गए हैं। ये अधिकारी नियमित रूप से गांव का भ्रमण करेंगे और ग्रामीण किसी भी समस्या या कठिनाई की स्थिति में सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। भ्रमण के दौरान भारत सरकार और प्रदेश सरकार के अधिकारी, अपर कलेक्टर मनोज कुमार उपाध्याय, एसडीएम मनीष शर्मा और जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक सीपी सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भ्रमण के बाद रतनपुर में आयोजित विशेष ग्राम सभा में अजीत कुमार श्रीवास्तव शामिल हुए। यहां उन्होंने ग्रामीणों को मॉडल विलेज एक्शन प्लान की विस्तृत जानकारी दी और आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं के लाभ और उनकी प्रभावशीलता पर फीडबैक लिया। ग्राम सभा में उपस्थित लोगों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने सामाजिक बुराइयों पर भी ध्यान दिलाया और सभी ग्रामीणों को नशामुक्त और स्वच्छ गांव बनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने यह स्पष्ट किया कि गांव के लोग विकास कार्यों को लेकर गंभीर और सजग हैं। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण किया जाएगा और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।