जिला मुख्यालय बालाघाट अन्तर्गत तिरोड़ी तहसील के ग्राम हथौड़ा निवासी वृद्धजन धुर्वे प्रसाद लेदे के लिए स्वास्थ्य विभाग की आपातकालिन सेवा संजीवनी 108 एम्बुलेंस संजीवनी साबीत हुई । इस सेवा की तत्परता से उन्हे समय पर उपचार मिल सका और उनकी जान बच गई ।
*हादसा प्रतिमा विसर्जन के दौरान*
3 अक्टुम्बर की रात्री मे ग्राम हथौड़ा निवासी लगभग 70 वर्षीय धुर्वे प्रसाद लेदे दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम देखने घर से बाहर निकले थे इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया जिससे वे जोर से गिर पड़े । इस हादसे मे उनके दाये कुल्हे के पास की हडडी बुरी तरह टुट गयी और वे गंभीर रूप से घायल हो गये ।
* परिजनो ने मांगी मदद*
अचानक हुए इस हादसे से घर के लोग घबरा गये । उनके पुत्र फागुलाल लेदे व चित्रसेन लेदे ने तत्काल संजीवनी 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन कर स्थिति जानकारी दी और मदद मांगी ।
काल मिलते ही कट्रोल रूम ने नजदीकी एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया ।
* सकरे रास्ते ने बढ़ाई मुश्किले*
सूचना मिलते ही ईएमटी गौरी शंकर पटले और पायलट प्रवीण संजीवनी 108 एम्बुलेंस लेकर ग्राम हथौड़ा पहुंचे लेकिन यहां सबसे बड़ी चुनौती सामने आई वृद्धजन का मकान जिस रास्ते पर था वह अत्यन्त सकरा था इस कारण एम्बुलेस सीधा घर तक नही पहुंच सकी । ऐसे मे डाक्टर और ग्रामीणो के सहयोग से मरीज को ई स्पाइन बोर्ड मे सुरक्षित पैदल ही सकरी गलियो से निकालकर एम्बुलेंस तक लाया गया । यह कार्य आसान नही था लेकिन टीम ने धैर्य और तत्परता से इसे पूरा किया ।
* जिला चिकित्सालय मे भर्ती*
एम्बुलेस के पास पहुंचने बाद ईएमटी गौरी शंकर पटले ने प्राथमिक उपचार किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हे बिना समय गवाये जिला चिकित्सालय बालाघाट पहुंचाया गया । वहा डाक्टरो ने तुरंत उनका उपचार प्रारम्भ किया । समय पर अस्पताल पहुंचने से उनकी स्थिति नियत्रित रही और खतरे की सम्भावना कम हो गई ।
* ग्रामीणो ने जताया आभार*
इस घटना के बाद गांव के लोगो ने संजीवनी 108 सेवा ईएमटी गौरी शंकर पटले और पायलट प्रवीण की सराहना की। ग्रामीणो का कहना था कि अगर यह सेवा समय पर नही पहुंचती तो मरीज की हालत और गंभीर हो सकती थी उन्होने इसे आपातकालीन संजीवनी बताते हुए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया ।
अभयवाणी न्यूज से
जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये