Type Here to Get Search Results !

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सीटीयू रूपांतरण एवं स्वच्छता के लिए बालाघाट नपा ने की अपील

बालाघाट/  नगरपालिका परिषद् बालाघाट द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नागरिकों को बेहतर स्वच्छता सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं शहर को और स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


 इसी क्रम में 28 सितंबर को वार्ड क्रमांक 03, बैहर रोड स्थित शारदा मंदिर के पास निर्मित सीटीयू तथा वार्ड क्रमांक 23, वैंनगंगा क्लब के सामने निर्मित सीटीयू का रूपांतरण एवं नवीनीकरण कार्य किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बीडी कतरोलिया ने बताया कि नगरपालिका परिषद बालाघाट का संकल्प है कि सभी नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे कि खुले में शौच एवं गंदगी फैलाने की प्रवृत्ति को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।


 

नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई है की सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का कचरा, गंदगी या अपशिष्ट पदार्थ न फेंके। सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। जो नागरिक ऐसे स्थानों में कचरा फेंकते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियमों के अनुसार दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News