बालाघाट /जिला परिवहन विभाग द्वारा 28 सितंबर को लांजी से हैदराबाद जाने वाली बसों पर चालानी कार्यवाही के साथ साथ स्कूल बसों की फिटनेस जाँच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गड़पाल ने बताया कि 28 सितंबर को विभाग द्वारा लांजी से हैदराबाद जाने वाली बसों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थी। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत बसों के संचालको पर 25 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही बसों की फिटनेस जाँच के दौरान क्रिएटिव स्कूल भोरगढ़ की 03 बसों के बिना फिटनेस परमिट होने पर जब्ती की कार्यवाही की गई।