एशिया कप: जीत के बाद भी ट्रॉफी से महरूम रही टीम इंडिया
29 सितम्बर, दुबई
एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया, लेकिन मैच के बाद का घटनाक्रम विवादों में घिर गया। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
भारतीय खिलाड़ियों के रुख के चलते प्रेजेंटेशन डेढ़ घंटे तक टलता रहा। अंततः टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के ही मैदान छोड़ गई और वहीं जश्न मनाया। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने नकवी की हरकत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत जल्द इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाएगा।
मैच में तिलक वर्मा (69 नाबाद) हीरो रहे और भारत ने नौवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमाया। पाकिस्तान टीम हार के बाद ड्रेसिंग रूम में बंद रही, जबकि कप्तान सलमान अली आगा ने रनर-अप चेक तक फेंक दिया।
👉 जीत के बावजूद ट्रॉफी विवाद ने एशिया कप के रोमांच को फीका कर दिया।