Type Here to Get Search Results !

बालाघाट की 1000 बेटियां टाटा कंपनी में करेंगी काम, भेजने से पहले हुई काउंसलिंग



टाटा इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में मोबाइल बनाने जाने वाली युवतियों की हुई काउंसिलिंग 

बालाघाट जिले की 1000 युवतियां बैंगलोर में मोबाइल बनाने का हुनर सीखेंगी


टाटा इलेक्ट्रॉनिक कंपनी जिसमें हमारे बालाघाट जिले से 1000 लड़कियां जॉब करने के लिए जा रहे हैं जो कि मोबाइल बनाने का कार्य करेंगी, उनकी काउंसलिंग के लिए वह बाहर जाने के पश्चात उन्हें किन-किन चीजों की सावधानी रखनी है और हम थिकनेस से छात्राओं को दूर करने व उन्हें मोटिवेट करने के उद्देश्य 27 सितंबर की सांदीपनी स्कूल बालाघाट के हाल में सांसद श्रीमती भारती पारधी, कलेक्टर श्री मृणाल मीना, पूर्व मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री भानु चौधरी और टाटा इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के मयंक की उपस्थिति में काउंसलिंग की गई। 

     इस दौरान युवतियों को सभी प्रकार की जानकारियां दी गई। साथ में उनकी परेशानियां भी सुनी और उन्हें कंपनी में जॉब करने से पहले, जाने से पहले उनकी मनोस्थिति को भी जाना गया और उन्हें कॉन्फिडेंस दिया गया । साथ में उनके साथ खड़े रहने की सहमति जताई गई और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। 

      सांसद श्रीमती पारधी ने अपने स्वयं के बेटे के बारे में बताया कि उन्होंने अपने बेटे को 10th क्लास से अपने से दूर किया। इससे बाहर पढ़ने व जॉब करने भेजो तभी वह आज सफल है । इसी प्रकार श्री गौरी शंकर बिसेन ने बताया कि जब मैं पहली बार सभा में भाषण देता था तो मेरे हाथ कांपते थे जब माइक पकड़ता जा। पर धीरे-धीरे मैं उसमें परिपूर्ण हो गया और बहुत अच्छा जनप्रतिनिधि बना। 

     कलेक्टर श्री मीना ने भी बच्चों से सीधे संवाद किया व उनकी छोटी-छोटी समस्याएं जैसे उनको जाने के लिए टिकट बुक करा देना, उनके मम्मी पापा को बच्चों को भेजने के लिए मानना, व उनके अंदर अगर कोई सवाल हो तो उसे खुलकर बोलने के लिए प्रेरित करना, इन सभी चीजों पर संवाद किया । साथ में आशीष मिश्रा जिन्होंने इस पूरी योजना को क्रियान्वित किया है उन्हें आने वाली 01 तारीख को बचे हुए बच्चों को बुलाने के लिए भी कहा और उन्हें भी मोटिवेट करने का विश्वास दिया और 5 से 6 तारीख को संभावित डेट पर सभी का रिजर्वेशन करवा कर उन्हें बेंगलुरु भिजवाने की पूरी तैयारी करने के लिए कहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News