कार्यक्रम मे मुख्य रूप से माननीय *गुनाराम जी बघेले एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.सी. वासनिक उपस्थित रहे दोनो अतिथियो द्वारा विद्यालय प्रांगण मे पौधे रोपे गये । इस अवसर पर आम जामुन अमरुद बहेड़ा आवला जैसे फलदार पौधो का रोपण किया गया।
पौधारोपण के दौरान अतिथियो ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण सरक्षण के लिए आवश्यक है बल्की आने वाली पीढ़ियो को स्वच्छ स्वस्थ वातावरण देने का भी माध्यम है विद्यालय मे लगाये गये पौधे आने वाले समय मे विधार्थीयो को छाया फल एवं हरियाली प्रदान करेंगे ।
आयोजित कार्यक्रम मे सरपंच - अनिल सहारे सचिव - डिगनलाल राऊत सहायक सचिव - पैमेन्द्र पारधी निलय सुकदेवे नरेन्द्र उइके मनोज सेलोकर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा । कार्यक्रम मे सुरक्षा श्रमिको की भी सराहनीय उपस्थिति रही उन्होंने पौधारोपण कार्य मे सहयोग प्रदान किया ।
अंत मे अतिथियो ने उपस्थित जनो से पौधो की सुरक्षा व सरक्षण की अपील की तथा पौधो की देखभाल कर उन्हे वृक्ष तक सजोकर रखने का संकल्प दिलाया ।
बालाघाट जिला ब्युरो - प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज