भोपाल। अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के केन्द्रीय कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष रादू सिंह भाँवर ने ध्वजारोहण किया और सभी उपस्थितजन ने राष्ट्रगान गाया।
राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार बैगा ने मंच संचालन करते हुए सुनील को बौद्धिक देने के लिए आमंत्रित किया। बौद्धिक के उपरांत सभी को मिठाई वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुनील, जयंती लाल, रादू सिंह भाँवर, कुलदीप सिंह गुर्जर, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, पंचम लाल ताराम, राजा राज प्रताप सिंह जूदेव, अर्जुन राम, कृष्ण कुमार बैगा, भेरु लाल खदेड़ा, विक्रम रघुवंशी और रघुनंदन रघुवंशी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।