Type Here to Get Search Results !

जनसुनवाई में दिखा कलेक्टर का जनसेवा के प्रति समर्पण, समस्याओं का मौके पर किया समाधान

 


रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निराकरण की दिशा में निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अनुभागों से आए नागरिकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए, जिन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।

इस जनसुनवाई में एसडीएम, जनपद सीईओ, जिला पंचायत, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से जुड़े रहे और मौके पर जवाबदेही निभाई।

कलेक्टर विश्वकर्मा ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से गरीब, वृद्ध, महिला एवं दिव्यांगजन से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आई कुछ प्रमुख समस्याओं में पेंशन, भूमि विवाद, आवास योजना, स्वास्थ्य सहायता से जुड़े मामले प्रमुख रहे, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि कुछ मामलों में जांच के निर्देश देकर समाधान की समय-सीमा तय की गई।

कलेक्टर द्वारा इस तरह की संवेदनशील और त्वरित कार्यवाही से आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और यह पहल जन सरोकारों की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News