उपेंद्र गौतम रायसेन! नगर के रॉयल पैलेस गार्डन में आयोजित दो दिवसीय सेवा भारती आवासीय अध्यापिका जिला प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में जिलेभर से बड़ी संख्या में अध्यापिकाओं, स्वयंसेविकाओं तथा सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर समाज सेवा के मूल्यों को आत्मसात किया।
समापन सत्र में पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि सेवा भारती के प्रांत सेवा प्रमुख विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर राजेश भार्गव (विभाग संबंधित), चंद्रभान (विभाग सेवा प्रमुख), कमलेश तिवारी (जिला कोषाध्यक्ष) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रांत सेवा प्रमुख विक्रम सिंह ने कहा, "सेवा भारती का कार्य एक पुण्य कार्य है, जिसे और अधिक गति प्रदान करनी है। हमें अपने संस्कार केंद्रों को आदर्श केंद्रों के रूप में स्थापित करना है, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।"
वहीं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा, "सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।"
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने समाज में सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प लिया।
यह प्रशिक्षण वर्ग न सिर्फ अध्यापिकाओं के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि समाज सेवा के प्रति जागरूकता व समर्पण का भाव भी उत्पन्न करने वाला साबित हुआ।