Type Here to Get Search Results !

रायसेन में मिनी पचमढ़ी का झरना बना पर्यटकों का आकर्षण, महादेव पानी पर प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

 


रायसेन। सावन और बारिश के मौसम में जिले के प्राकृतिक जलप्रपात लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। रायसेन-भोपाल रोड पर स्थित लोकप्रिय महादेव पानी झरना और सलामतपुर क्षेत्र का मिनी पचमढ़ी झरना पर्यटकों की पसंद बने हुए हैं। खासतौर पर मिनी पचमढ़ी के झरने में नहाने और चट्टानों से कूदने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने महादेव पानी झरने पर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह फैसला दो साल पहले हुई एक बड़ी दुर्घटना के मद्देनजर लिया गया, जब गोपीघाट में अचानक आई बाढ़ के चलते हजारों पर्यटक फंस गए थे और तेज बहाव में बहकर भोपाल के दो लोगों की मौत हो गई थी।

प्रशासन सतर्क, तैनात किया सुरक्षा बल

प्रशासन ने महादेव पानी जाने वाले मार्ग पर सेहतगंज के पास नाका बनाकर वन विभाग और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। सुरक्षा बल आने वाले पर्यटकों को रोककर उन्हें वापस लौटा रहे हैं।

एसडीओ सुधीर पटले के अनुसार, इस साल भी महादेव पानी पर प्रतिबंध जारी रहेगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पर्यटकों से अपील की गई है कि वे प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश न करें और प्रशासन का सहयोग करें।

मिनी पचमढ़ी झरना बना पर्यटकों का आकर्षण महादेव पानी पर प्रशासन का प्रवेश प्रतिबंध दो साल पहले बाढ़ में गई थी दो जानें वन विभाग और पुलिसकर्मी तैनात मेनेजर सेहतगंज के पास बनाया गया नाका

एसडीओ सुधीर पटले ने दी प्रतिबंध की पुष्टि


यह कदम प्रशासन की सतर्कता का परिचायक है, जो जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमि

कता दे रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News