रायसेन में 15 से 30 जुलाई तक चलेगा नशा मुक्ति अभियान: सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने महात्मा गांधी चौक से किया शुभारंभ

उपेंद्र कुमार गौतम
By -

 







रायसेन
। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान "नशे से दूरी - है जरूरी" का शुभारंभ रायसेन जिले में भव्य तरीके से हुआ। मंगलवार को सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने महात्मा गांधी चौक से इस अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जिलेभर में चलाया जाएगा।

डॉ. चौधरी ने कहा कि "नशा न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है, बल्कि यह आर्थिक और सामाजिक रूप से भी नुकसानदायक है।" उन्होंने सभी नागरिकों को नशामुक्त भारत बनाने की शपथ भी दिलाई।

किशोरों और युवाओं को मुख्य रूप से किया जाएगा जागरूक

अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से किशोरों और युवाओं को नशे से दूर रखना है। एसपी पंकज पांडे ने बताया कि जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें परामर्श और पुनर्वास की मदद दी जाएगी। स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता रैलियाँ, शपथ कार्यक्रम एवं पंपलेट वितरण किए जाएंगे।

झुग्गी और गरीब बस्तियों पर रहेगा विशेष फोकस

अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन विशेष रूप से झुग्गी और गरीब बस्तियों में जागरूकता फैलाने पर ध्यान देगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, सीईओ अंजू पवन भदौरिया, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिभा शर्मा ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज में इसकी बुराइयों के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी।

15 से 30 जुलाई तक चलेगा नशा मुक्ति अभियान।

किशोरों और युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर।

झुग्गी और गरीब बस्तियों में विशेष जागरूकता अभियान।

स्कूल-कॉलेजों में रैली, पंपलेट वितरण और शपथ कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Tags: