Type Here to Get Search Results !

रायसेन में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, 14 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, चेताया- काम नहीं हुआ तो करेंगे चक्काजाम

 



रायसेन जिले के चिलवाहा पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँवों की सड़क समस्या को लेकर मंगलवार को बड़ा जनआंदोलन देखने को मिला। ग्राम चिलवाहा, बड़गुड़ई, घटकझार, महुआखेडा, गुराखेड़ी और नयापुरा से करीब 200 ग्रामीण जनसुनवाई के दौरान 14 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर रायसेन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या रखी।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मुद्दा पहले भी कई बार उठाया जा चुका है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उनका कहना है कि पिछले दो वर्षों से 5.50 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण स्वीकृत है, लेकिन वन विभाग की आपत्तियों के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

गड्ढों से भरी सड़कों पर जानलेवा सफर

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क की हालत इतनी खराब हो जाती है कि बड़े-बड़े गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि एक महिला की मौत तक हो चुकी है। आवागमन ठप हो गया है और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी कठिन हो गया है।

अगली जनसुनवाई में चक्काजाम की चेतावनी

गांववालों ने प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे अगली जनसुनवाई में चक्काजाम करेंगे। ग्रामीणों ने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की माँग की।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

यह मामला बताता है कि विकास की योजनाएं सिर्फ कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखनी चाहिए। ग्रामीणों की पीड़ा और उनकी चेतावनी अब प्रशासन के लिए गंभीर संकेत हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News