शुभम सेन बने अभाविप रायसेन के पुनः जिला संयोजक...

kk.reporter 📞 7354962029
By -


सिलवानी; 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मध्य भारत प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 19 से 22 जून तक सीहोर में आयोजित किया गया। इस चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में संगठन की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई और सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न नियुक्तियाँ की गईं। इसी क्रम में शुभम सेन को रायसेन जिले के लिए पुनः जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

रायसेन जिले की बड़ी खबरों के लिए follow करें?

शुभम सेन विद्यार्थी परिषद के एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। इससे पहले वे नगर मंत्री और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उनकी संगठनात्मक क्षमता, अनुशासन और कार्यकुशलता को देखते हुए प्रांतीय पदाधिकारियों ने एक बार फिर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।


अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभम सेन ने कहा कि संगठन द्वारा जताए गए विश्वास पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। आगामी वर्ष में संगठन का विस्तार करते हुए ABVP को हर स्कूल और कॉलेज तक पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा, ताकि छात्रहित के कार्यों को और मजबूती दी जा सके।


उनकी नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है।









Tags: