सिवनी। नगर पालिका परिषद सिवनी ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 की समाप्ति से पहले सभी करदाताओं से बकाया सम्पत्तिकर, जलकर और अन्य करों की राशि समय पर जमा करने की अपील की है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी कि बकाया राशि 26 जनवरी 2025 तक निकाय के मानस भवन में जमा करवाई जा सकती है।


अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि कर समय पर जमा नहीं किए गए, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। 5,000 रुपये से अधिक बकाया होने पर संबंधित नल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। वहीं, 20,000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले करदाताओं के नाम स्थानीय समाचार पत्रों में और सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे।


नगर पालिका ने करदाताओं से अपील की है कि समय रहते अपने कर जमा करें और असुविधा से बचें।



Previous Post Next Post