Top News

मुस्कान अभियान ऑन ड्यूटी: बच्ची की तलाश में सिलवानी पुलिस की बड़ी कामयाबी,विदिशा में मिली नाबालिग

 


सिलवानी: सुनिए ध्यान से… अगर आपका बच्चा कुछ घंटों के लिए भी घर से गायब हो जाए, तो दिल पर क्या बीतती है? ठीक ऐसी ही बेचैनी में डूबे एक परिवार की सांसें तब लौटीं, जब सिलवानी पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को जिला विदिशा से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामला 22 नवंबर का है—परिजन ने रिपोर्ट दी कि बेटी घर से गायब है, आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं… शक ये कि कोई उसे बहला–फुसलाकर ले गया। बस यहीं से सिलवानी पुलिस एक्शन में आई। पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे और एसडीओपी सिलवानी अनिल मौर्य के निर्देशन में तुरंत टीम बनी और तेजी से जांच शुरू हुई। नतीजा—बालिका मिली, सुरक्षित मिली। इस पूरी कार्रवाई में उनि अभिषेक खरे, सउनि हरिओम चौबे, प्रआर प्रशांत, प्रआर राजेश गौतम और सउनि सुरेन्द्र सिंह (सायबर सेल) की अहम भूमिका रही।

और नया पुराने