Top News

SIR का काम समय पर पूरा करने वाले बीएलओ को मिलेगा मुफ्त मूवी टिकट


मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) हेतु उत्साह बढ़ाने की पहल

शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ और उनके परिजनों को निःशुल्क मूवी टिकट

नरसिंहपुर / मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत, जो बीएलओ एवं सहायक दल के सदस्य दिनांक 25 नवम्बर 2025 तक अपने क्षेत्र का एसआईआर कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करेंगे, उन्हें एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क फिल्म टिकट प्रदान किए जाएंगे।

इस निर्णय का उद्देश्य-

      • बीएलओ तथा सहायक दल के सदस्यों में ऊर्जा और सकारात्मकता बढ़ाना,

      • कार्य में गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करना,

      • तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाना है।

 जिला प्रशासन को विश्वास है कि यह उत्साह बढ़ाने की पहल सभी बीएलओ व सहायक दलों को प्रेरित करेगी और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को बेहतर ढंग से समय पर पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 बीएलओ द्वारा किए जा रहे दायित्वों के कारण उत्पन्न चुनौतियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक संवेदनशील व सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बीएलओ पर अनावश्यक कार्यवाही न की जाए, बल्कि उन्हें सहयोग, सहानुभूति और आवश्यक समर्थन प्रदान किया जाए ताकि वे निर्वाचन कार्य को बिना तनाव के सुचारू रूप से पूरा कर सकें।
और नया पुराने