Top News

चोरी की वारदात का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, 20,500 रुपये नगद बरामद

Narsinghpur Crime News  Narsinghpur Theft Case  MP Online Shop Theft  Narsinghpur Police News  Kareli Crime Case  Narsinghpur Latest News  Theft Accused Arrested


नरसिंहपुर।

पी.जी. कॉलेज के सामने स्थित एमपी ऑनलाइन व चाय दुकानों में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20,500 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं।


घटना ऐसे हुई थी

प्रार्थी मनोज कुमार सेन निवासी अवंती नगर ने 25 सितंबर 2025 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 सितंबर की रात दुकानों को बंद करके वे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह पहुंचे तो 07–08 दुकानों के ताले टूटे पाए गए और कुल 30,800 रुपये नगद चोरी होने की जानकारी मिली। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।


जिलेभर में सर्कुलेट हुए CCTV फुटेज

पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देश पर अज्ञात चोर की तलाश और चोरी गई राशि की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गई।

एएसपी और एसडीओपी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घटनास्थल से मिले CCTV फुटेज को जिले व आसपास के जिलों में सर्कुलेट किया।


मुखबिर सूचना पर दबिश, आरोपी गिरफ्तार

22–23 नवंबर की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि करेली-गाडरवाड़ा रोड स्थित शुगर फैक्ट्री के पास CCTV फुटेज जैसा एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है।

दबिश देकर पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा, जिसने अपना नाम रिषभ रघुवंशी (उम्र 27 वर्ष), निवासी शास्त्री वार्ड करेली बताया।


पूछताछ में कबूला जुर्म

कड़ी पूछताछ में रिषभ ने स्वीकार किया कि उसने 24–25 सितंबर की रात लोहे की रॉड से ताले तोड़कर दुकानों से नगदी चोरी की थी।

आरोपी के कब्जे से 20,500 रुपये बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।


कार्यवाही में शामिल टीम


निरीक्षक गौरव चाटे

उपनिरीक्षक मनीष मरावी

आरक्षक पंकज राजपूत (515)

आरक्षक प्रहलाद माधवे (311)

आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर (302)

साइबर सेल: कुमुद पाठक

नगर रक्षा समिति सदस्य: शिवम मालवीय


पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से चोरी की इस वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा हो गया।

और नया पुराने