Top News

नव युवाओ के जज्बे को मिली नई उड़ान - सादीपनि विद्यालय मे हुआ 77 वा एनसीसी दिवस का भव्य आयोजन ।

सांदीपनि विद्यालय बालाघाट में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस ।
कैडेट्स की सजी परेड, प्रेरक उद्बोधन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
बालाघाट। सांदीपनि विद्यालय बालाघाट की जेडी ट्रूप क्रमांक 243 / 6 एमपी बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा 23 नवंबर को 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।  
                                             
 समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय द्वारा एनसीसी ध्वज फहराने के साथ हुई। ध्वज फहराने के उपरांत उन्होंने एनसीसी ध्वज को प्रणाम किया, कैडेट्स की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण कर उनके कौशल एवं अनुशासन की सराहना की।
उपस्थित गण एवं अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री एस.के. तुरकर, प्राचार्य पीएम श्री विद्यालय बूढ़ी बालाघाट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले, उपप्राचार्य साजिद मोहिस खान, पी.आई. स्टाफ, एनसीसी ऑफिसर अशोक कुमार रावडे, एनएसएस ऑफिसर अशोक कुमार कोर्राम, स्काउट मास्टर अरुण पटले, एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने समारोह के महत्व को और बढ़ा दिया।

 👉     कैडेट्स को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. राहंगडाले ने एनसीसी स्थापना दिवस का ऐतिहासिक महत्व बताया तथा अनुशासन, राष्ट्रनिष्ठा, नेतृत्व क्षमता एवं चरित्र निर्माण जैसे प्रमुख उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि—👇
“एनसीसी युवाओं को एक दिशा, एक उद्देश्य और देश सेवा का अवसर प्रदान करती है। कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाएँ, यही हमारी अपेक्षा है।”

उन्होंने सभी कैडेट्स को शत-प्रतिशत परिणाम देने एवं निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उत्सव का रंग और गहरा
स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, लघु नाटक और एनसीसी की उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दर्शकों ने हर प्रस्तुति का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

     👉       उत्कृष्ट कैडेट्स को मिला सम्मान

समारोह के दौरान परेड में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स तथा वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट्स को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने कैडेट्स में उत्साह एवं आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में एनसीसी ऑफिसर अशोक कुमार रावडे ने सभी अतिथियों, विद्यालय परिवार, कैडेट्स एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

    👉      अनुभवी निर्देशकों का योगदान

समारोह का मंच संचालन पूर्व एनसीसी ऑफिसर खिलेंद्रपाल बिसेन द्वारा प्रभावी और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया, जिससे कार्यक्रम में अनुशासन एवं प्रवाह बना रहा।

     👉    एनसीसी - राष्ट्र सेवा का आधार

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर देश की युवा पीढ़ी में अनुशासन, नेतृत्व, सामरिक दक्षता और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर संचालित एनसीसी इकाइयाँ युवाओं को प्रारंभिक सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करती हैं, जिससे वे भविष्य में सेना, अर्धसैनिक बलों और अन्य सेवाओं में योगदान देने के योग्य बन सकें।
             क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम
                         बालाघाट
और नया पुराने